मकर संक्रांति के अवसर पर लगा मेला

भरनो : प्रखंड की सीमावर्ती से सटे लापुंग प्रखंड के घघारी में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में मंगलवार को पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में बसा घघारी स्थित भगवान शिव जी के मंदिर में पहले दिन शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. घघारी धाम के झरणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 4:15 AM

भरनो : प्रखंड की सीमावर्ती से सटे लापुंग प्रखंड के घघारी में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में मंगलवार को पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में बसा घघारी स्थित भगवान शिव जी के मंदिर में पहले दिन शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया.

घघारी धाम के झरणों में डुबकी लगा कर दही, गुड़ व चुड़ा का आनंद लिया. मंदिर के बारे में ऐसी मान्यताएं हैं कि जो भी भक्त बाबा के शिव लिंग की पूजा-अर्चना करने के बाद नत मस्तक होकर प्रणाम करता है, इस क्रम में उसके दोनों तलहटी आपस में जुट जाती है तो ऐसा माना जाता है कि उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

कई जगहों से आते हैं श्रद्धालु: घघारी धाम में भरनो, सिसई, लापुंग, बेड़ो तथा भंडरा प्रखंड के लोग पहुंचते हैं. घघारी के कलकल धारा में डुबकी लगाने के उपरांत भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं.

यहां लगने वाले मेले में दूर-दराज के छोटे बड़े दुकानदार भी पहुंचते हैं. पर्यटक स्थल बनाने की मांग: प्राकृतिक दृश्य को समेटे घघारी धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग लोग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं. विधायक बंधु र्तिकी भी इस दिशा में कई बार राज्य सरकार को अवगत करा चुके हैं.

मेले का समापन 16 को: घघारी में आयोजित तीन दिवसीय मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. इस मेले का समापन 16 को किया जायेगा. मंदिर परिसर में इस दौरान अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version