आर्थिक विकास के लिए 71 गांवों का चयन

गुमला : समेकित जनजाति विकास अभिकरण, गुमला के तत्वावधान में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास अंतर्गत चयनित स्वयं सहायता समूह एवं बेरोजगार युवक-युवतियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से स्थानीय नगर भवन में शुरू हुआ. प्रशिक्षण में 71 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व 71 गांवों के बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हुए. प्रशिक्षण का उदघाटन मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:00 AM
गुमला : समेकित जनजाति विकास अभिकरण, गुमला के तत्वावधान में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास अंतर्गत चयनित स्वयं सहायता समूह एवं बेरोजगार युवक-युवतियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से स्थानीय नगर भवन में शुरू हुआ. प्रशिक्षण में 71 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व 71 गांवों के बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हुए. प्रशिक्षण का उदघाटन मुख्य अतिथि गुमला डीसी श्रवण साय ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि 80 से 100 प्रतिशत तक वाले आदिवासी बाहुल 71 गांवों का चयन शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए हुआ है.
यह एक नयी योजना है. गत वर्ष हुल दिवस के अवसर पर सीएम ने इसकी घोषणा की थी. पूरे झारखंड राज्य भर में 5735 आदिवासी बाहुल गांवों का चयन शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए हुआ है. इसके तहत चयनित प्रत्येक गांव के एक महिला मंडल को व्यवसाय के लिए उनकी पसंद से प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिला मंडल को अनुदान पर एक लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. चयनित गांवों में चिकित्सीय कैंप भी लगाया जायेगा. मेसो पदाधिकारी कृष्ण किशोर ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम को डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार व अनिल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version