सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारा : स्पीकर
सिसई : पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय बगीचा में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय गुमला इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, विशिष्ट अतिथि डीसी श्रवण साय, सीएस जेपी सांगा सहायक निदेशक […]
सिसई : पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय बगीचा में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय गुमला इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, विशिष्ट अतिथि डीसी श्रवण साय, सीएस जेपी सांगा सहायक निदेशक रिजवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया़
स्पीकर ने कहा कि हमारा देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो वर्ष पूरा कर चुका है. इस दौरान जन उपयोगी योजनाएं सफलता पूर्वक जमीन पर उतरी हैं. इसकी मुख्य कड़ी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, प्रज्ञा केंद्र व स्वयंसेवी संस्था है. उन्होंने कहा भारत गांव का देश है. यहां के 70 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं. मौके पर बीडीओ राकेश गोप, महवीर रहमान, रामनारायण साहू, संजय साहू व अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.