सड़क का काम बंद करने की दी धमकी
गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के अड़ियाटोली में सड़क निर्माण स्थल के समीप सोमवार की शाम छह बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने जम कर गोलीबारी की है. 10-12 फायरिंग की है. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना से मुंशी, मजदूर व स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
उग्रवादियों ने सड़क बना रहे मुंशी व मजदूरों को काम नहीं करने की धमकी दी है़ काम करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. निर्माण स्थल पर उग्रवादियों ने ठेकेदार के नाम हस्तलिखित परचा भी छोड़ा है, जिसमें ठेकेदार को धमकाया गया है. पांच लाख रुपये की मांग की गयी है. लेवी की रकम नहीं देने पर काम बंद रखने के लिए कहा है. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है. समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार ने भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है़