मजदूरी नहीं दी, तो रोजगार सेवक होंगे निलंबित

गुमला : मनरेगा के तहत चल रहे डोभा निर्माण कार्य में प्रतिदिन 50 मजदूरों का रोजगार दिवस सृजन नहीं कराने वाले रोजगार सेवक निलंबित किये जायेंगे. सोमवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से झारखंड सरकार के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डोभा निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान गुमला डीडीसी को यह निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:59 AM
गुमला : मनरेगा के तहत चल रहे डोभा निर्माण कार्य में प्रतिदिन 50 मजदूरों का रोजगार दिवस सृजन नहीं कराने वाले रोजगार सेवक निलंबित किये जायेंगे. सोमवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से झारखंड सरकार के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डोभा निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान गुमला डीडीसी को यह निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि मजदूरों का रोजगार सृजन नहीं करने वाले सबसे खराब रोजगार सेवकों को तत्काल निलंबित किया जाये. डोभा निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ायें और हर डोभा में कम से कम 10 मजदूरों को काम दें. साथ ही इस बात का भी ध्यान दें कि एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) किसी भी सूरत में लंबित न रहे. एफटीओ लंबित रहने की स्थिति में संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक के जून माह के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी.
वहीं मुख्य सचिव द्वारा पूछे जाने पर डीडीसी ने जिले में डोभा निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जून माह तक जिले में कुल 4760 डोभा बनाना है, जिसमें से 1762 डोभा का काम पूर्ण हो चुका है. शेष डोभा का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस पर मुख्य सचिव ने कार्य की सराहना करते हुए तेजी लाने और निर्धारित समय तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीडीसी सहित नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, दीपक शुक्ला, नवल पांडेय, रजनी कांत, इरफान आरिफ व प्रांजल्य ढांडा सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version