18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रकों को फूंकने का प्रयास

किस्को-लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के पाखर रोड में कसियाडीह के पास रात करीब 12 बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने धावा बोला और तीन ट्रकों में आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि आग नहीं लग पायी, लेकिन जाते-जाते उग्रवादियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक गाड़ी का रेडियाटर क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी अनुसार, ट्रक संख्या […]

किस्को-लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के पाखर रोड में कसियाडीह के पास रात करीब 12 बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने धावा बोला और तीन ट्रकों में आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि आग नहीं लग पायी, लेकिन जाते-जाते उग्रवादियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक गाड़ी का रेडियाटर क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी अनुसार, ट्रक संख्या जेएच17 इ-6576, ओआर09इ- 6633, ओआर 09इ-5227 को रोकर उग्रवादियों ने उसमें आग लगाने का प्रयास किया था़ ये ट्रक पाखर से बाक्साइट लेकर आ रहे थे. उग्रवादियों की संख्या पांच बतायी जाती है.
बंदूक का भय दिखा कर उग्रवादियों ने चालकों से उनका मोबाइल फोन छीन लिया और चेतावनी दी की ट्रकों का परिचालन बंद रहेगा. हालांकि रविवार को ट्रकों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ.सूचना मिलने पर एसपी कार्तिक एस, एसडीपीओ अनुज उरांव, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली़
इधर, पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप ने अखबार के कार्यालय में फोन कर बताया कि बाक्साइट माइंस में कार्यरत मजदूरों को उचित मजदूरी का भुगतान व खनन किये गये स्थान पर वृक्षारोपण के लिए प्रबंधन को पहले ही गया था. लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ. दिनेश गोप ने कहा कि जब तक मजदूरों को उचित मजदूरी देने का समझौता नहीं हो जाता, तब तक बाक्साइट का खनन एवं परिवहन बंद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें