Advertisement
प्यून के पद पर स्थानांतरण किया, हंगामा
कर्मचारी महासंघ ने किया कार्यपालक अभियंता का घेराव गुमला : भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल गुमला में कार्यरत कोष रक्षक मो जलालउद्दीन अंसारी का स्थानांतरण गुमला अनुमंडल में पियुन के पद पर करने और विभाग के कार्यपालक अभियंता की मनमानी कार्यप्रणाली से क्षुब्ध झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला ने बुधवार को विभाग के कार्यपालक […]
कर्मचारी महासंघ ने किया कार्यपालक अभियंता का घेराव
गुमला : भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल गुमला में कार्यरत कोष रक्षक मो जलालउद्दीन अंसारी का स्थानांतरण गुमला अनुमंडल में पियुन के पद पर करने और विभाग के कार्यपालक अभियंता की मनमानी कार्यप्रणाली से क्षुब्ध झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला ने बुधवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा का घेराव किया.
महासंघ के जिलामंत्री सह प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश सिंह, संरक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी, संरक्षक राजेश्वर मिस्त्री, अशोक कुमार नाग, शिवचरण साहू, गजेंद्र साहू व बुधेश्वर उरांव सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारी कोष रक्षक मोहम्मद जलालउद्दीन अंसारी के स्थानांतरण पर रोक लगाने, श्री अंसारी का बकाया वेतन व डीए एरियर का भुगतान करने और कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता के पास पहुंचे थे. जहां महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंता के बीच इन मामलों को लेकर बहस हुई.
बहस होने पर कार्यपालक अभियंता कुछ कागजात लाने की बात कह कर अपने कार्यालय से निकल गये. वहीं अचानक से कार्यपालक अभियंता के चले जाने से महासंघ के पदाधिकारियों ने हंगामा किया और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
क्या है मामला : महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अधीक्षण अभियंता भवन अंचल संख्या-2 रांची द्वारा सलालउद्दीन का गुमला भवन प्रमंडल में कोष रक्षक के पद पर पदस्थापन किया गया है, लेकिन बिना कारण के सलालउद्दीन के पदनाम को कार्यपालक अभियंताने बदल कर ऐसे स्थान पर स्थानांतरण कर दिया है, जहां न तो कोष रक्षक का पद है और न ही अनुसेवक का पद है.
कई महीनों का वेतन बकाया है : महासंघ के जिलामंत्री सह प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश सिंह ने बताया कि भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनमानी कर रहे हैं. मो सलालउद्दीन अंसारी का वर्ष 2015 में 21 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक और अप्रैल माह का वेतन बकाया है.
वर्ष 2015 के ही जुलाई से लेकर दिसंबर माह तक का डीए एरियर सहित वर्ष 2016 के जनवरी से लेकर अब तक का वेतन व चतुर्थ वर्ग का ग्रेड पे बकाया है. इसके अलावा अन्य कई चीजों को भी बकाया है, जिसका अभी तक सलालउद्दीन को भुगतान नहीं किया गया है.
श्री सिंह ने बताया कि सलालउद्दीन ने महासंघ को आवेदन देकर स्थानांतरण पर रोक लगाने और बकाया वेतन व डीए एरियर सहित अन्य भुगतान करने की मांग की है.
यह भी मामला है: वन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल गुमला में पूर्व में अनुसेवक के पद पर कार्यरत मो इदरिस (स्वर्गीय) के परिजनों को भी अभी तक विभाग की किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली है. महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष 25 जुलाई को मो इदरिस का निधन हो गया़ पत्नी इशरत जहां कई बार कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन कार्यपालक अभियंता उसे भी बार बार दौड़ा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement