राज्य का नाम रोशन किया

गुमला : गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी अर्जुन सिंह के बेटे अमृत कुमार ने एक जून को राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली में नवउदित 26 अभियंताओं के साथ देश में सड़क पुल की संरचना से संबंधित विषय पर व्यापक चर्चा में शामिल होकर झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. ज्ञात हाे कि वर्ष 2013 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:46 AM
गुमला : गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी अर्जुन सिंह के बेटे अमृत कुमार ने एक जून को राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली में नवउदित 26 अभियंताओं के साथ देश में सड़क पुल की संरचना से संबंधित विषय पर व्यापक चर्चा में शामिल होकर झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है.
ज्ञात हाे कि वर्ष 2013 में अमृत कुमार का चयन प्रशिक्षु सहायक कार्यपालक अभियंता के रूप में हुआ था. भूतल परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की समिति द्वारा अनुशंसित 26 अभियंताओं में अमृत कुमार का नाम भी शामिल था़ इनका चयन कर राष्ट्रपति को सूची सौंपी गयी थी. अमृत वर्तमान में भूतल परिवहन मंत्रालय नयी दिल्ली में कार्यरत हैं. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है. यह जानकारी अमन कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version