लाह की खेती के लिए 137 ग्रुप बने : रेंजर

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के वन चेतना केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसमें चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड के लोग थे. रेंजर विजय कुमर ने कहा कि सरकार द्वारा जंगल बचाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. कुरूमगढ़ वन क्षेत्र में लाह की खेती के लिए 137 ग्रुप का गठन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 5:21 AM
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के वन चेतना केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसमें चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड के लोग थे. रेंजर विजय कुमर ने कहा कि सरकार द्वारा जंगल बचाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. कुरूमगढ़ वन क्षेत्र में लाह की खेती के लिए 137 ग्रुप का गठन किया गया है. इसमें 10 लोग एक- एक ग्रुप में शामिल हैं.
सभी वन सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. श्री कुमार ने सभी लोगों से जंगल बचाने की अपील की. मौके पर वन विभाग के डाक बंगला परिसर में 10 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में संतोष कुमार, नेलशन आइंद, मुखिया मनोहर बड़ाइक, कमल खलखो, गंगा राम बड़ाइक, कमलेश्वर प्रसाद, मोगा उरांव, आलम कच्छप, बलदेव कुमार, विमल उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version