नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान
समीक्षा. रांची जोन के डीआइजी आरके धान गुमला पहुंचे, कहा रांची जोन के डीआइजी आरके धान ने गुमला में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए मामलों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. नक्सलियों द्वारा बच्चा मांगे जाने की जानकारी भी ली़ गुमला : रांजी जोन के डीआइजी आरके […]
समीक्षा. रांची जोन के डीआइजी आरके धान गुमला पहुंचे, कहा
रांची जोन के डीआइजी आरके धान ने गुमला में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए मामलों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. नक्सलियों द्वारा बच्चा मांगे जाने की जानकारी भी ली़
गुमला : रांजी जोन के डीआइजी आरके धान सोमवार को गुमला पहुंचे. उन्होंने चंदाली पुलिस लाइन में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इसका निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने बिशुनपुर प्रखंड के कुछ मुखिया से नक्सलियों द्वारा बच्चे मांगे जाने की खबर पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली.
उन्होंने इस मामले में जांच करने के लिए कहा है. डीआइजी ने पत्रकारों से कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
अभियान जारी रहेगा. सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. आज गुमला में केसों का रिव्यू किया गया. पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बैठक में एसपी चंदन झा, एएसपी पवन कुमार सिंह, गुमला एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, मुख्यालय डीएसपी कपिंद्र उरांव, इंस्पेक्टर जेएस मुमरू, इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी, गुमला थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी थे.
शुरू होगा रुद्र टू ऑपरेशन : डीआइजी
डीआइजी ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक के बाद कहा कि गुमला में नक्सलियों के खिलाफ रुद्र वन ऑपरेशन चल रहा था, जिसे अभी बंद कर दिया गया है. अब रुद्र टू ऑपरेशन शुरू होगा. इसके लिए गुमला के एसपी चंदन झा व एएसपी पवन कुमार सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अभियान शुरू करने के लिए कहा है. कहा कि 11 व 12 जून को झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए पुलिस को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. गुमला जिले में नक्सल अभियान में अच्छा काम हुआ है.