गुरु सिंह सभा ने किया शरबत व चना का वितरण

गुमला : गुरु सिंह सभा पालकोट रोड के सिख धर्मावलंबियों ने सिखों के चौथे गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर बुधवार को टावर चौक के समीप शरबत व चना का वितरण किया़ मौके पर गुरु सिख सभा के हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शरबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 8:10 AM

गुमला : गुरु सिंह सभा पालकोट रोड के सिख धर्मावलंबियों ने सिखों के चौथे गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर बुधवार को टावर चौक के समीप शरबत व चना का वितरण किया़ मौके पर गुरु सिख सभा के हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शरबत व चना का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान हरमीत सिंह पप्पू, मंजीत सिंह, मनी सिंह, रज्जी सिंह, दिलदार सिंह व छोटू सिंह सहित दर्जनों नवयुवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version