ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा
बानो़ : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में ग्रामसभा की बैठक ग्रामसभा अध्यक्ष राफेल पहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण अावास योजना की समीक्षा की गयी़ साथ ही प्रतीक्षा सूची बनायी गयी. इस अवसर पर प्रमुख दीपक कडुंलना व मुखिया जेराल्ड एक्का उपस्थित थे. बैठक में अावास योजना की समीक्षा किया गया. चर्च […]
बानो़ : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में ग्रामसभा की बैठक ग्रामसभा अध्यक्ष राफेल पहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण अावास योजना की समीक्षा की गयी़ साथ ही प्रतीक्षा सूची बनायी गयी. इस अवसर पर प्रमुख दीपक कडुंलना व मुखिया जेराल्ड एक्का उपस्थित थे. बैठक में अावास योजना की समीक्षा किया गया.
चर्च के पल्ली का उदघाटन 12 को : बानो : बानो प्रखंड के पबुडा में 12 जून को आरसी चर्च के नये पल्ली का उदघाटन किया जायेगा. फ्रासिंस टेटे ने बताया कि उदघान समारोह में विधायक पौलुस सुरीन व बिशप विसेंट बरवा उपस्थित रहेंगे़