लाह व्यवसायी को पिस्तौल दिखा कर लूटा, मारपीट की

पालकोट (गुमला) : गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र कर गोबरसिली कॉलोनी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लाह व्यवसायी राहुल साहू से लूटपाट की. अपराधियों ने पहले पिस्तौल दिखा कर व्यवसायी 20 हजार रुपये नकद और हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच5एएफ 2167) लूट लिये. उनके साथ मारपीट भी की. घटना के वक्त राहुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:32 AM

पालकोट (गुमला) : गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र कर गोबरसिली कॉलोनी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लाह व्यवसायी राहुल साहू से लूटपाट की. अपराधियों ने पहले पिस्तौल दिखा कर व्यवसायी 20 हजार रुपये नकद और हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच5एएफ 2167) लूट लिये. उनके साथ मारपीट भी की. घटना के वक्त राहुल के दो दोस्त भी साथ में थे.

लेकिन अपराधियों के पास पिस्तौल देखकर सभी डर से बैठे रहे.लाह की खरीदारी के लिए दुकान लगायी थी : जानकारी के अनुसार, थाना चौक निवासी राहुल साहू ने लाह की खरीदारी के लिए कॉलोनी के समीप दुकान लगायी थी. तभी दिन के 11 बजे तीन अपराधी पहुंचे. पहले लाह के संबंध में बात की. इसके बाद राहुल को पिस्तौल दिखा कर रुपये की मांग करने लगे. जब राहुल ने रुपये देने से इनकार किया तो अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सभी अपराधी अलंकेरा गांव की ओर भाग गये.पुलिस अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version