बीच सड़क पर मिट्टी, आवागमन में परेशानी
गुमला : एसएस बालक प्लस टू हाई स्कूल के मुख्य मार्ग (पाठक हॉमियो हॉल मार्ग) में रातों रात मिट्टी का पहाड़ उभर आया है. वह मिट्टी का पहाड़ अपने आप ही नहीं उभरा है, बल्कि घर बनाने के लिए नींव की खुदाई से निकली मिट्टी को बीच सड़क पर रख दिया गया है. इस कारण […]
गुमला : एसएस बालक प्लस टू हाई स्कूल के मुख्य मार्ग (पाठक हॉमियो हॉल मार्ग) में रातों रात मिट्टी का पहाड़ उभर आया है. वह मिट्टी का पहाड़ अपने आप ही नहीं उभरा है, बल्कि घर बनाने के लिए नींव की खुदाई से निकली मिट्टी को बीच सड़क पर रख दिया गया है.
इस कारण उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित है. मार्ग अवरुद्ध हो गया है़ वहीं सड़क के बीच में जो मिट्टी रखी गयी है, वह लाल व चिकनाइयुक्त है. बारिश हुई और मिट्टी सड़क पर पसर गया है.