दो शव मिलने से सनसनी, पत्थर से कूच कर हत्या

अपराध. सिसई थाना क्षेत्र से दो शव मिलने से सनसनी एक शव रौशनपुर की झाड़ी व एक भुरसो के बाघधुका पहाड़ से बरामद सिसई (गुमला) : सिसई पुलिस ने शनिवार को सिसई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों का शव बरामद किया है. दोनों युवकों की हत्या पत्थर से कूच कर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:26 AM
अपराध. सिसई थाना क्षेत्र से दो शव मिलने से सनसनी
एक शव रौशनपुर की झाड़ी व एक भुरसो के बाघधुका पहाड़ से बरामद
सिसई (गुमला) : सिसई पुलिस ने शनिवार को सिसई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों का शव बरामद किया है. दोनों युवकों की हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. एक शव राष्ट्रीय उच्च पथ 43 स्थित रौशनपुर से बरामद हुआ है.
शव झाड़ी में पड़ा हुआ था. प्रात: छह बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक को पड़ा देखा और सिसई पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार, पुअनि विजय पांडेय व राजकिशोर दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच करने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. उसके सिर व बायें पैर के घुटने को पत्थर से बुरी तरह से कूचा गया है. उम्र लगभग 32 वर्ष है. वहीं दूसरे शव को पुलिस ने भुरसो गांव के बाघधुका पहाड़ से बरामद किया है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. इसकी हत्या भी पत्थर से कूच कर की गयी है. सिर पर पत्थर से कूचने के निशान हैं.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हत्या में पत्थर का उपयोग किया गया है. दूसरे-दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद एक शव को झाड़ी में और एक शव को पहाड़ में ले जाकर फेंक दिया गया है. चूंकि दोनों की हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है, इसलिए हर पहलु पर गौर करते हुए हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version