वज्रपात से नौ बैलों की मौत
चैनपुर : थाना क्षेत्र के लुपुंगपाट गांव में शनिवार की शाम पांच बजे वज्रपात की चपेट में आने से नौ बैलों की मौत हो गयी. सभी बैल गांव के किसान फ्रांसिस असुर के थे़ बैलों की मौत से फ्रांसिस का पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि अभी खेतीबारी का समय है. खेतों की जुताई कैसे […]
चैनपुर : थाना क्षेत्र के लुपुंगपाट गांव में शनिवार की शाम पांच बजे वज्रपात की चपेट में आने से नौ बैलों की मौत हो गयी. सभी बैल गांव के किसान फ्रांसिस असुर के थे़ बैलों की मौत से फ्रांसिस का पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि अभी खेतीबारी का समय है. खेतों की जुताई कैसे होगी, इसकी चिंता सता रही है. फ्रांसिस ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.