15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड टू में प्रोन्नत करने की मांग

गुमला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव रामचंद्र खेरवार ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर गुमला जिला के प्राथमिक शिक्षकों का ग्रेड टू में प्रोन्नति कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि सरकार की संकल्प संख्या 3027 द्वारा वर्ष 1987, 88, 94, 99 व 2000 में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति […]

गुमला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव रामचंद्र खेरवार ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर गुमला जिला के प्राथमिक शिक्षकों का ग्रेड टू में प्रोन्नति कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि सरकार की संकल्प संख्या 3027 द्वारा वर्ष 1987, 88, 94, 99 व 2000 में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन मानते हुए आपसी वरीयता निर्धारित कर विभिन्न ग्रेडो में प्रोन्नति देने का संकल्प जारी किया गया था.
संगठन के अनुरोध पर जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला द्वारा अपने कार्यालय के ज्ञापांक 146 दिनांक 28 जनवरी व ज्ञापांक 187 दिनांक चार फरवरी द्वारा ग्रेड वन से ग्रेड टू में प्रोन्नति के निमित उक्त अवधि में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों से गोपनीय चरित्र अभिलेख, स्वच्छता एवं कार्यकलाप प्रतिवेदन, मूल सेवा पुस्तिका के साथ उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया गया था. उक्त आदेश के आलोक में जिले के 500 शिक्षकों ने साफ्ट व हार्ड कॉपी में प्रतिवेदन जमा किया, लेकिन छह माह गुजर जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे शिक्षकों में नाराजगी है. साथ ही शिक्षकों को एचआरएमएस डाटा इंट्री में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराने की मांग
गुमला. घाघरा के लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव ने डीसी को आवेदन सौंप कर एसएआर केस नंबर 27/ 2003-04 का नकल उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि उक्त केस का आदेश 25 अगस्त 08 को हुआ है, लेकिन आज तक डिस्पोजल रेकड अभी लेखागार में जमा नहीं हुआ है. हाइकोर्ट रांची के निर्देश पर अप-टू-डेट आर्डर सीट का सर्टिफाइड कॉपी जमा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें