पंचायतों को मिलेगा मक्का बीज

गुमला : पंचायत समिति गुमला की बैठक सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रमुख सुदामा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. कृषि विभाग की समीक्षा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभाग को 25 क्विंटल मक्का बीज प्राप्त है. इसे पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:15 AM
गुमला : पंचायत समिति गुमला की बैठक सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रमुख सुदामा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी.
कृषि विभाग की समीक्षा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभाग को 25 क्विंटल मक्का बीज प्राप्त है. इसे पंचायतों में वितरण करना है, जिसे किसानों के बीच नि:शुल्क वितरण किया जाना है.
इस पर प्रमुख ने कहा कि गुमला प्रखंड में 25 पंचायत है, इसलिए सभी पंचायतों में एक-एक क्विंटल बीज वितरण करना सुनिश्चित करें. किसान खेतीबारी की तैयारी में लग गये हैं, इसलिए जल्द से जल्द वितरण सुनिश्चित करें. वन अधिकार अधिनियम के तहत वन क्षेत्रों में लंबे समय से निवास करते आ रहे निवासियों के बीच भूमि पट्टा वितरण की भी समीक्षा की गयी़ इस क्रम में सीओ सुनील चंद्र ने बताया कि सात जुलाई से 16 जुलाई तक प्रखंड की सभी पंचायतों में ग्रामसभा निर्धारित है. ग्रामसभा के माध्यम से दावा प्रपत्र प्राप्त कर उसका सत्यापन करना है और जिला में जमा करना है. 15 अगस्त को सभी लाभुकों के बीच पट्टा वितरण किया जायेगा. इस पर प्रमुख ने सीओ को लाभुकों के चयन में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया.
वहीं पशुपालन विभाग की समीक्षा में विभागीय पदाधिकारी को प्रमुख ने ग्रामसभा करा कर लाभुकों का चयन कर मुरगी, बकरी व सुकर का वितरण करने को कहा़ स्वास्थ्य विभाग को डायरिया व मलेरिया की रोकथाम के लिए डीडीटी छिड़काव में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य विभागों की समीक्षा में भी प्रमुख ने आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में उपप्रमुख सिकंदर कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व सभी पंचायत के पंसस उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version