profilePicture

ईश्वर का आशीष मानव जाति पर है

गुमला (पालकोट) : करौंदाबेड़ा पल्ली में मंगलवार को फादर जेफरीनुस समीर तिर्की के पुरोहिताई के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 12:55 AM

गुमला (पालकोट) : करौंदाबेड़ा पल्ली में मंगलवार को फादर जेफरीनुस समीर तिर्की के पुरोहिताई के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर करौंदाबेड़ा चर्च में गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप स्वामी पॉल लकड़ा की अगुवाई में विशेष मिस्सा पूजा बलिदान अर्पित किया गया. मौके पर बिशप स्वामी ने कहा कि आज हम सभी लोग फादर जेफरीनुस के पुरोहित अभिषेक का रजत जयंती के मौके पर उपस्थित हुए हैं. प्रभु यीशु ख्रीस्त स्वयं ईश्वर व ईश्वर के पुत्र हैं. प्रभु यीशु की आशीष व कृपा सभी मानव जाति के ऊपर है.

25 वर्ष की लंबी अवधि के दौरान प्रभु यीशु ने फादर जेफरीनुस के द्वारा अनेकों को लाभान्वित किया है. उनके नेतृत्व में ख्रीस्तीय विश्वासी को असंख्य आशीष प्राप्त हुआ. फादर जेफरीनुस का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कई स्थानों में वे प्राचार्य के रूप में कार्य कर चुके हैं. प्रभु की आशीष कृपा से वे शिक्षा के माध्यम से हर धर्म व जाति के बच्चों के भविष्य उज्जवल किये हैं. इसके पूर्व आगत धर्माध्यक्ष व अन्य अतिथियों को विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रवेश नाच के साथ वेदी तक लाया गया.

वहीं फादर अदीप ने फादर जेफरीनुस का जीवन परिचय पढ़ा. कार्यक्रम के दौरान फाकल्सतुस की अगुवाई में कोयर दल ने प्रभु यीशु की महिमा गीत, बाइबल जुलूस, बाइबल पाठ व विद्यालय के बच्चो ने चढ़ावा नाच प्रस्तुत किया. धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विद्यालय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर गुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सिप्रियन कुल्लू, फादर जेफरीनुस समीर तिर्की, फादर विलियम, फादर मोजेश, फादर आनंद, फादर पीटर, फादर लाजारियुस, फादर रेविस, फादर निरंजन, फादर सिरील, फादर कुलदीप, फादर किशोर, फादर जोसेफ, फादर विनोद, फादर जॉन, सिस्टर लोरेंसिया, सिस्टर जसिंता, सिस्टर अनुपा, सिस्टर ज्योति, ब्रदर अजरुन, फादर सुमन, फादर फलोरेंस, फादर नीरल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version