गुमला में धरना-प्रदर्शन करेंगे : राजेश सिंह
सिसई : झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने गुरुवार को गुमला व सिसई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान मजदूरों ने श्री सिंह को समस्याओं से अवगत कराया और इसे दूर करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों के अधिकार की मांग को लेकर गुमला जिला मुख्यालय में धरना […]
सिसई : झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने गुरुवार को गुमला व सिसई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान मजदूरों ने श्री सिंह को समस्याओं से अवगत कराया और इसे दूर करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों के अधिकार की मांग को लेकर गुमला जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन दिया जायेगा. इसमें हजारों की संख्या में मजदूर भाई-बहन भाग लेंगे. ठेकेदारी प्रथा के कारण मजदूरों का शोषण हो रहा है.
यह मजदूरों के हित में ठीक नहीं है. लगातार शिकायत मिल रही है कि मजदूरों को कम मजदूरी मिल रही है. पुल, पुलिया, सड़क व भवन निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए जो सुविधा होनी चाहिए, वह नहीं मिलती है. मजदूरों से सिर्फ काम लिया जा रहा है. उन्होंने गुमला जिलाध्यक्ष को बैठक कर धरना-प्रदर्शन की तैयारी करने के लिए कहा. श्री सिंह ने राशन कार्ड मामले पर भी डीसी का घेराव करने की बात कही है.