अलविदा जुमे की नमाज अदा
कुड़ू : अलविदा जुमे की नमाज कुड़ू की विभिन्न मसजिदों में अदा की गयी. कुड़ू जामा मसजिद में मौलाना हाशिम ने नमाज अदा करायी. इसके अलावा प्रखंड के सुंदरू, सिंजो, मकांदू, हुरहद, लावागाईं, उड़ूमुड़ू, ककरगढ़, लापुर, जीमा, चंडू, सुकुमारा व नगड़ाटांड़ सहित विभिन्न मसजिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. मसजिद में एलान […]
कुड़ू : अलविदा जुमे की नमाज कुड़ू की विभिन्न मसजिदों में अदा की गयी. कुड़ू जामा मसजिद में मौलाना हाशिम ने नमाज अदा करायी. इसके अलावा प्रखंड के सुंदरू, सिंजो, मकांदू, हुरहद, लावागाईं, उड़ूमुड़ू, ककरगढ़, लापुर, जीमा, चंडू, सुकुमारा व नगड़ाटांड़ सहित विभिन्न मसजिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. मसजिद में एलान किया गया ईद के मौके पर कुड़ू ईदगाह में नौ बजे ईद की नमाज होगी.