नैतिक मूल्यों की जानकारी जरूरी : हिरमीना

गुमला : गुमला के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर हिरमीना ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी भी जरूरी है. यह जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 12:00 AM

गुमला : गुमला के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर हिरमीना ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी भी जरूरी है. यह जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के माध्यम से शिक्षा देकर शिक्षित किया जाता है.

सिस्टर हिरमीना ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पास कर आपने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ कर दूसरी सीढ़ी में कदम रखा है. आपलोगों को और कई सीढ़ियां चढ़नी बाकी है. प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर हिलारिया ने कहा कि अपने गुणों और समय का सदुपयोग करने वाले हर प्रकार की कठिनाईयों को झेलते हुए आगे बढ़ते हैं और एक अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. इससे पूर्व विधिवत रूप से समारोह का शुभारंभ किया गया. वहीं कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने हिंदी व नागपुरी गीतों पर नृत्य पेश किया. मौके पर पीआर भूषण साहू, अजरुन साहू, अशोक कुमार, सुनीता, निर्मला, प्रेमशीला, शिवानी, असियन टोपनो, बसंत सुरीन, प्रिशीला तिर्की सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व इंटर कॉलेज की छात्राएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version