घरों को ध्वस्त किया, चट कर गये अनाज
कुरडेग. लबडेरा के लकराकेथा गांव में गुरुवार की रात को 18 जंगली हाथियों के एक झुंड ने जम कर उत्पात मचाया़ इस क्रम में हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गये़ घर के लोग भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी़ सूचना मिलते ही रात को ही […]
कुरडेग. लबडेरा के लकराकेथा गांव में गुरुवार की रात को 18 जंगली हाथियों के एक झुंड ने जम कर उत्पात मचाया़ इस क्रम में हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गये़ घर के लोग भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी़ सूचना मिलते ही रात को ही वन विमाग के कर्मी बलराम नायक गांव पहुंचे.
ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी, फिर ग्रामीणों की मदद से हाथी को क्षेत्र से खदेड़ा गया़ हाथियों ने बेंजामिन लकड़ा, जॉन लकड़ा, आगापित लकड़ा, कामिल लकड़ा, मरियानुस लकड़ा, करुणा लकड़ा व जुलियन खाखा आदि के घरों को ध्वस्त कर दिया़ ग्रामीणों के अनुसार, जंगली हाथी का झुंड अभी भी गांव के पास के जेरवा जंगल में है.हाथी भगाने में मुख्य रूप से वनपाल राम नरेश शर्मा, जीतनाथ उरांव, अजय जयसवाल, रंजीत साहू, कमरुद्दीन अंसारी, नशमुद्दीन अंसारी, गुड्डू खान सहित कई ग्रामीण शामिल थे.