अमन-चैन की मांगी दुआ

त्योहार. ईदगाहों व मसजिदों में लोगों ने पढ़ी ईद की नमाज जिले के ईदगाहों व मसजिदों में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया़ ईद की नमाज अदा करने के लिए लोग निर्धारित समय पर मसजिदों में पहुंचे़ इसमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे़ नमाज के बाद लोग गले मिले और एक दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:28 AM
त्योहार. ईदगाहों व मसजिदों में लोगों ने पढ़ी ईद की नमाज
जिले के ईदगाहों व मसजिदों में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया़ ईद की नमाज अदा करने के लिए लोग निर्धारित समय पर मसजिदों में पहुंचे़ इसमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे़ नमाज के बाद लोग गले मिले और एक दूसरे को ईद की बधाई दी़
गुमला : आपसी प्रेम व भाईचारगी का त्याेहार ईद गुमला जिले में धूमधाम से मनाया गया. त्योहार को लेकर चारों ओर उत्साह व उमंग देखा गया. विभिन्न मसजिदों में नमाज पढ़ने के बाद लोग गले मिले और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
वहीं बच्चों ने जम कर खुशियां मनायी. ईदगाह में बच्चों की भीड़ देखी गयी. यहां मेले जैसे दृश्य था. देर शाम तक लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दी और सेवई का मजा लिया़
सुख, शांति की मांगी दुआ
ईद पर सबसे पहले लोग नित्य क्रम के बाद नहा धोकर स्वच्छ कपड़े पहन कर मसजिद व ईदगाह पहुंचे. यहां सभी लोगों ने एक पंक्ति में बैठ कर नमाज पढ़ी. सुख-शांति व अमन-चैन की दुआ मांगी. अंजुमन इस्लामियां के सदस्य मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन ने कहा कि इसमें सभी जाति व धर्म के लोग शामिल हुए और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
नमाज के वक्त मौसम ने दिया साथ : ईद-उल-फितर की नमाज शहर की सभी मसजिदों में पढ़ी गयी. मौसम ने भी पूरा साथ दिया.
कादरिया मसजिद गौस नगर में मौलाना कासिद रजा, मसजिद-ए-जेनब में कारी शोएब, गौशिया मोती मसजिद बाजार टांड़ में कारी गुरफान, रजा-ए-हबीब मसजिद गौस नगर, जामा मसजिद थाना रोड में हाफिज जाहिद, सिसई रोड ईदगाह में मौलाना अहमद अली मिस्वाही, मक्का मसजिद में कारी अफताब, मदीना मसजिद में कारी रशीद व सिसई रोड स्थित मदरसा मसजिद में मौलवी नेसार अहमद ने नमाज पढ़ायी़ इन लोगों ने नमाज पढ़ाने के साथ-साथ सभी से मिल जुल कर रहने की अपील की. गरीब लोगों के सहयोग करने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version