14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 बेड का अस्पताल बनेगा

जेल में आर्ट ऑफ लिविंग व योगा के क्लास लगेंगे 300 बेड का नया भवन और 16 बेड के जेल अस्पताल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी गुमला : गुमला कारा मंडल जल्द ही आधुनिक साधन संपन्न होगा. इस दिशा में गुमला जिला प्रशासन व गुमला मंडल कारा संयुक्त रूप से प्रयासरत है. इस योजना को […]

जेल में आर्ट ऑफ लिविंग व योगा के क्लास लगेंगे
300 बेड का नया भवन और 16 बेड के जेल अस्पताल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
गुमला : गुमला कारा मंडल जल्द ही आधुनिक साधन संपन्न होगा. इस दिशा में गुमला जिला प्रशासन व गुमला मंडल कारा संयुक्त रूप से प्रयासरत है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में जेल सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त श्रवण साय व एसपी चंदन झा व जेल प्रशासन के लोग थे. कहा गया कि गुमला कारा के विस्तारीकरण के लिए 300 शय्या वाला नया भवन का डीपीआर बन कर तैयार है, जबकि 16 शय्या का कारा अस्पताल का प्राक्कलन बना कर विभाग को भेज दिया गया है.
कारा की सुरक्षा के लिए हाइ मास्ट लाइट व फोगिंग मशीन की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए उपायुक्त के स्तर पर जेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नहीं पहुंचे. मुलाकातियों की जांच सूक्ष्म तरीके से हो एवं जांचकर्ता टीम का भी फेरबदल समय-समय पर किया जाये. उपायुक्त ने गुमला जेल में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सही तरीके से करने का निर्देश दिया.
गुमला जेल में आर्ट ऑफ लिविंग एवं योगा के क्लासेस आयोजित किये जायें, ताकि कैदियों को इसका लाभ मिल सके. जेल का औचक निरीक्षण समय-समय पर हो, जेल में स्वीकृत बलों की संख्या बढ़ायी जाये, जेल में पदस्थापित महिला व पुरुष चिकित्सक ससमय कैदियों को मेडिकल सुविधा प्रदान करें. बैठक में डाॅ आरएन यादव, जेल अधीक्षक किशोर लकड़ा व कार्यपालक अभियंता सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें