गुमला : छात्रा का अपहरण
गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के बड़ा अंबवा गांव निवासी रामचंद्र सिंह की बेटी सीमा कुमारी उर्फ करुणा बुधवार से गायब है. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए सीडब्ल्यूसी को आवेदन सौंपा है. परिजनों ने गांव के ही शंकर लोहरा पर अपहरण का आरोप लगाया है. सीडब्ल्यूसी ने मामला दर्ज कर अहतू […]
गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के बड़ा अंबवा गांव निवासी रामचंद्र सिंह की बेटी सीमा कुमारी उर्फ करुणा बुधवार से गायब है. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए सीडब्ल्यूसी को आवेदन सौंपा है. परिजनों ने गांव के ही शंकर लोहरा पर अपहरण का आरोप लगाया है.
सीडब्ल्यूसी ने मामला दर्ज कर अहतू थाने को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है. इधर, रामचंद्र व उसके परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से अपनी बेटी को सुरक्षित खोज कर लाने की गुहार लगायी है. सीमा ह्वाइट प्रले पब्लिक स्कूल टैसेरा में पढ़ती है. पिता रामचंद्र ने बताया कि शंकर लोहरा उसकी बेटी को अपहरण कर संभवत: गोवा ले गया है.
शंकर को सीमा को गुप्ता बस में बैठा कर सिमडेगा की ओर ले जाते देखा गया है. इस संबंध में बस के कंडक्टर से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि सिमडेगा पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति लड़की को लेकर उतर गया था. सीडब्ल्यूसी के सदस्य धनंजय मिश्र ने कहा कि लड़की के पिता ने लिखित शिकायत की है. इसकी जांच की जा रही है. शंकर के साथ अन्य दो लोगों का नाम अपहरण में शामिल है.