रांची को बनाया था सेफ जोन

2007 में सहदेव राम पीएलएफआइ में शामिल हुआ था. भाई अजरुन राम के साथ मिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. बेहतर काम के कारण एरिया कमांडर बनाया गया था. बसिया प्रखंड में संगठन विस्तार की जिम्मेवारी मिली था. गुड़ाम नरसंहार सहित सात लोगों की हत्या कर चुका है. गुमला : एरिया कमांडर सहदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

2007 में सहदेव राम पीएलएफआइ में शामिल हुआ था. भाई अजरुन राम के साथ मिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. बेहतर काम के कारण एरिया कमांडर बनाया गया था. बसिया प्रखंड में संगठन विस्तार की जिम्मेवारी मिली था. गुड़ाम नरसंहार सहित सात लोगों की हत्या कर चुका है.

गुमला : एरिया कमांडर सहदेव राम की गिरफ्तारी से पीएलएफआइ को बड़ा झटका लगा है. उसे अभी बसिया प्रखंड में संगठन विस्तार का जिम्मा मिला था. संगठन विस्तार के संबंध में सहदेव सबजोनल कमांडर गुज्जू गोप से राय लेने जा रहा था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा.

सहदेव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. बसिया प्रखंड के चिंतामन कुरा गांव का सहदेव राम वर्ष 2007 में पीएलएफआइ में शामिल हुआ था. वह अपने भाई अजरुन राम से मिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. संगठन में बेहतर काम के लिए सहदेव को एरिया कमांडर बनाया गया. अजरुन राम की गिरफ्तारी के बाद सहदेव को बसिया प्रखंड में संगठन विस्तार की जिम्मेवारी मिली थी. सहदेव अक्सर रांची में रहता था. रांची को वह अपना सेफ जोन बना लिया था. रांची में बैठ कर वह अपने गुर्गो से अपराध करवाता था.

बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए वह रांची से बसिया व कामडारा आता था. पुलिस के अनुसार, सहदेव सबसे पहले 13 फरवरी 2007 में सुर्खियों में आया. जब उसने चिंतामनकुरा गांव के चौकीदार सुकरा उरांव की हत्या अपने भाई के साथ मिल कर की. उस समय सहदेव को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था. पर जेल से निकलने के बाद वह बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगा. ऐसे पुलिस के साथ मुठभेड़ में कई बार वह बच निकला है. इधर, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने अपने कई सूचना दाताओं के नाम बताये हैं. कई सफेदपोश लोग भी हैं जिसपर पुलिस जांच कर रही है.

सहदेव पर इन लोगों की हत्या का है आरोप

13 फरवरी 2007 को चिंतामनकुरा गांव के चौकीदार सुकरा उरांव, 27 मई 2016 को बोंडेकेरा गांव के अजय सिंह व राजू केरकेट्टा का अपहरण कर द्वारसेनी में हत्या करने का आरोप है़ 17 मार्च 2016 को गुड़ाम में बिहार राज्य के भभुआं निवासी रामपति कुमार, बसिया प्रखंड के डाचुटोली निवासी अजय ओपनो, ललित साहू व रविशंकर साहू की हत्या करने का भी आरोप है.

सहदेव को पकड़ने में शामिल टीम

एसपी चंदन झा ने बताया कि सहदेव को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनायी गयी थी. इसका नेतृत्व एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर कर रहे थे. साथ में इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, कामडारा थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा, बसिया थानेदार सत्येंद्र कुमार, अवर निरीक्षक मुक्ति नारायण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मनसा सिंह सहित पुलिस बल के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >