वेतन भुगतान में देरी, विद्यालय प्रधानों में रोष

गुमला : झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ गुमला की बैठक मंगलवार को स्थानीय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता सिस्टर हिरमीला लकड़ा ने की. बैठक में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का मार्च 2016 से जून 2016 तक के बकाया वेतन भुगतान में हो रही देरी पर चर्चा की गयी. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 8:29 AM
गुमला : झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ गुमला की बैठक मंगलवार को स्थानीय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता सिस्टर हिरमीला लकड़ा ने की. बैठक में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का मार्च 2016 से जून 2016 तक के बकाया वेतन भुगतान में हो रही देरी पर चर्चा की गयी.
साथ ही बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानों ने नाराजगी जाहिर की. मौके पर राज्यसंघ के महासचिव फादर इरेनसियुस मिंज, संयुक्त सचिव रमेश कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद, मनमोहन सिंह, आइजेक खलखो, फादर फिलमोन, फादर आनंद, हेरमन लकड़ा, खुशमारेन मिंज, फादर सीप्रियन कुल्लू, भूषण खलखो, अविनाश पन्ना, इमानुवेल मिंज, सिस्टर निर्मला, फादर माइकेल कुजूर, अजित कुजूर, प्रकाश कुजूर व नलिन कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version