हिंडालको से जनहित के कार्यों का प्रतिवेदन मांगा

डीसी ने की सीएसआर की बैठक गुमला : सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसविलिटी) की बैठक बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर के तहत हिंडालको कंपनी द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की. कंपनी के प्रतिनिधि अमर कुमार को कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 1:02 AM

डीसी ने की सीएसआर की बैठक

गुमला : सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसविलिटी) की बैठक बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर के तहत हिंडालको कंपनी द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की. कंपनी के प्रतिनिधि अमर कुमार को कंपनी के माध्यम से जनहित में किये गये कार्यों का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.

इसके अलावा कंपनी द्वारा आगे किये जाने वाले कार्यों की भी रिपोर्ट जमा करने काे कहा. बैठक में माइंस क्षेत्र के प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने पर भी चर्चा हुई. इस संबंध में उपायुक्त ने कंपनी के प्रतिनिधि को गुमला सीएस से समन्वय स्थापित कर प्रभावित गांवों को चिह्नित कर शिविर लगाने और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने काे कहा. बैठक में घाघरा के जेहनगुटवा विद्यालय में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने कंपनी के प्रतिनिधि को विद्यालय में जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में गुमला के बाल संप्रेषण गृह का भी मामला उठा.

इसमें चर्चा के दाैरान उपायुक्त ने संप्रेषण गृह के बाल बंदियों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर दिया. बैठक में एसी अशोक कुमार शाह, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सीएस डॉक्टर जेपी सांगा, एसडीओ कृष्ण कुमार राजहंस सहित जिला उद्योग केंद्र व हिंडालको कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version