समाजसेवी अजरुनमणि पांडेय के निधन पर शोक

गुमला : शहर के सोसो मोड़ दुंदुरिया निवासी सह समाजसेवी 85 वर्षीय अजरुनमणि पांडेय का निधन 25 जुलाई को हृदयगति रुकने से उनके आवास में हो गया. उनका अंतिम संस्कार डुमरडांड स्थित पनारी नदी के समीप किया गया. उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में अभिषेक पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:51 AM
गुमला : शहर के सोसो मोड़ दुंदुरिया निवासी सह समाजसेवी 85 वर्षीय अजरुनमणि पांडेय का निधन 25 जुलाई को हृदयगति रुकने से उनके आवास में हो गया. उनका अंतिम संस्कार डुमरडांड स्थित पनारी नदी के समीप किया गया. उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में अभिषेक पांडेय, प्रियंका पांडेय, कमला पांडेय, उषा पांडेय, विद्या मिश्र व रत्नेश मिश्र सहित सभी परिजन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version