ग्रामीणों ने सड़क व पुलिया बनायी

गुमला : नगर परिषद गुमला के अंतर्गत दुर्गा नगर वार्ड नंबर 15 में डैम से काली मंदिर की ओर से बहने वाली नदी पर अस्थायी पुलिया व सड़क का निर्माण बुधवार को ग्रामीणों ने श्रमदान से किया. आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील कुमार दास व भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष गायत्री देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:52 AM
गुमला : नगर परिषद गुमला के अंतर्गत दुर्गा नगर वार्ड नंबर 15 में डैम से काली मंदिर की ओर से बहने वाली नदी पर अस्थायी पुलिया व सड़क का निर्माण बुधवार को ग्रामीणों ने श्रमदान से किया.
आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील कुमार दास व भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष गायत्री देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिया व सड़क का निर्माण कर उसे सुचारू किया. श्री दास ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की यह अवेहलना चुनाव में दृष्टिगोचर होगी. जनता की परेशानी दूर करना हर जनप्रतिनिधि का धर्म होता है. सुरेंद्र प्रसाद सोनी ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के नौकर होते हैं.
नरेश प्रजापति व उषा देवी ने कहा कि बच्चों को स्कूल जाने व लोगों को जरूरत पर शहर पहुंचाने का रास्ता सुगम हो गया. मौके पर राजेश सोनी, सुशील उरांव, सुकरा उरांव, तपन कुमार दास, सुधराम, रवि उरांव, फुलमनी देवी, अलका देवी, रीना देवी, पुतुल देवी, सोहनी देवी, पूजा कुमारी, शिल्पी कुमारी व संगीता कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version