14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम की बांसुरी पर नाचे गोकुल नगरिया

22वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कोलकाता के राज पारिक व पटना की रश्मि शर्मा ने बाबा के गीत प्रस्तुत किये गुमला : श्री श्याम मंडल गुमला द्वारा सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला में 22वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समापन के अवसर भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर […]

22वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कोलकाता के राज पारिक व पटना की रश्मि शर्मा ने बाबा के गीत प्रस्तुत किये
गुमला : श्री श्याम मंडल गुमला द्वारा सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला में 22वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समापन के अवसर भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया. कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत किया. श्याम मंडल द्वारा बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत व सवामनी प्रसाद चढ़ाया गया. कोलकाता के राज पारिक व पटना की रश्मि शर्मा ने अपने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति कर पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया.
राज पारिक ने नाचे पुरी गोकुल नगरियां श्याम की बासुरियां बाजे रे, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से व रेशमी शर्मा ने बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे, आदि गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्री श्याम मंडल सहित अन्य श्रद्धालु उनके द्वारा भक्तिमय भजन सुनकर मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे. कोलकाता से आयी नृत्य मंडलियों ने आकर्षक भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.
शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे महाआरती के बाद समापन हुआ. मौके पर किशोर फोगला, प्रमोद गाड़ोदिया, नटवर अग्रवाल, ओम जाजोदिया, निर्मल अग्रवाल, विवेक मंत्री, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, गोकुल, शांति लाल, शिवम टाटिया, अनुराग साबू, सज्जन अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, सुशीला जाजोदिया, अभिषेक साबू, कांता साबू, पंकज साबू, रश्मि साबू, वर्षा साबू, नटवर साबू, अलका साबू, अलका मंत्री, सुभाष अग्रवाल, सुमित जाजोदिया, सुमित गाडोदिया, बाबू शर्मा, कमल साबू सहित श्याम मंडल गुमला के सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें