profilePicture

चार प्रखंड खुले में शौच से मुक्त होंगे

जारी, बिशुनपुर, रायडीह व सिसई प्रखंड के हर घर, आंगनबाड़ी केंद्र व सार्वजनिक स्थलों पर बनेंगे शौचालय गुमला : पीएचइडी गुमला के तत्वावधान में गुमला के नगर भवन में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के जारी, बिशुनपुर, रायडीह व सिसई प्रखंड के मुखिया, पंसस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 8:19 AM
जारी, बिशुनपुर, रायडीह व सिसई प्रखंड के हर घर, आंगनबाड़ी केंद्र व सार्वजनिक स्थलों पर बनेंगे शौचालय
गुमला : पीएचइडी गुमला के तत्वावधान में गुमला के नगर भवन में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के जारी, बिशुनपुर, रायडीह व सिसई प्रखंड के मुखिया, पंसस, प्रखंड समन्वयक तथा महिलाएं व पुरुष शामिल हुए.
मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रवण साय ने कार्यशाला का उदघाटन कर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुमला जिले के जारी, बिशुनपुर, रायडीह व सिसई प्रखंड को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) के लिए चयन किया गया है. इन चयनित सभी प्रखंडों को मार्च 2017 तक ओडीएफ करना है. चारों प्रखंडों के हर घर, आंगनबाड़ी केंद्र व सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाना है. उपायुक्त ने मुखिया व पंससों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे कार्य के लिए आप सभी का चयन किया गया है.
अभी बरसात का मौसम है. गांव जायेंगे, तो ग्रामीण आपसे भेंट नहीं करेंगे, क्योंकि वे खेतीबारी में व्यस्त हैं, इसलिए शाम में जाइए. कई गांवों में चौपाल लगती है, उसमें शामिल होकर ग्रामीणों को शौच की उपयोगिता के बारे में जानकारी दें और घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें. शौचालय बनाने के लिए सरकार प्रोत्साहन के रूप में 12 हजार रुपये लाभुक को उपलब्ध करा रही है.
लाभुक यदि और भी बेहतर व अच्छा शौचालय बनाना चाहता है, तो सरकार द्वारा दी गयी राशि में स्वयं भी कुछ खर्च कर सकता है. विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि गुमला को स्वच्छ व आदर्श जिला बनाने के लिए हर घर में शौचालय जरूरी है.
सरकार लाभुक को सहयोग के रूप में 12 हजार रुपये दे रही है. इसका लाभ उठायें. अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच के कारण ही कई बार अप्रिय घटना हो चुकी है. घर की महिला अथवा युवती खुले में शौच के लिए निकलती है, तो कई बार उसका अपहरण कर दुष्कर्म तक की घटना घट जाती है. घर में शौचालय होगा, तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं होंगी. सीएस डॉ जेपी सांगा ने कहा कि खुले में शौच के कारण कई प्रकार की बीमारियां फैलती है.
ग्रामीण क्षेत्र इससे ज्यादा ग्रसित है. साथ ही गंदे पानी के उपयोग से इंफेक्शन का खतरा रहता है. घर में शौचालय होगा, तो कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता पीएन सिंह व डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मुखियाओं व पंचायत समिति सदस्यों को प्रेरित किया. मौके पर इइ त्रिभुवन बैठा, जिला समन्वयक मनोज कुमार कुंवर, मोहम्मद शमशाद व कुंदन भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version