बच्चों ने निकाली झांकी

सिसई : सिसई प्रखंड के हर क्षेत्र में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. स्कूल, कॉलेज, प्रखंड मुख्यालय, सरकारी और गैर सरकारी तथा राज नीतिक पार्टियों के कार्यालयों में शान से फहराया तिरंगा झंडा. निर्धारित समय के अनुसार पूरे सिसई के लोग जगह-जगह मिलजुल कर झंडो में भाग लिया और तिरंगे को सलामी दी. कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:53 AM
सिसई : सिसई प्रखंड के हर क्षेत्र में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. स्कूल, कॉलेज, प्रखंड मुख्यालय, सरकारी और गैर सरकारी तथा राज नीतिक पार्टियों के कार्यालयों में शान से फहराया तिरंगा झंडा. निर्धारित समय के अनुसार पूरे सिसई के लोग जगह-जगह मिलजुल कर झंडो में भाग लिया और तिरंगे को सलामी दी. कहीं झांकी आकर्षण का केंद्र रहा, तो कहीं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोहा. खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
सिसई के नेशनल पब्लिक स्कूल की झांकी में युद्धपोत विक्रांत पूरे सिसई में आकर्षण का केंद्र रहा. झांकी के साथ छात्र-छात्राओं का परेड तथा नगर भ्रमण के साथ थाना पहुंच कर सलामी दी गयी. सरस्वती शिशु मंदिर में भैया-बहनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा घोष दल की धुन एक अलग आकर्षण रहा. आदिवासी कॉलेज छात्रवास का प्रभात फेरी देशभक्ति की पहचान बनी. झंडोत्तोलन प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ हुआ. इसके बाद एक-एक संस्था में तिरंगा फहराया गया.

Next Article

Exit mobile version