शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है सरकार

भरनो : केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है. शिक्षा को बढ़ावा देना और घर-घर में शिक्षा का दीप जलाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें केंद्रीयमंत्री सुदर्शन भगत ने रविवार को भरनो के जोरकोडीपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) के नवनिर्मित छात्रवास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 9:03 AM
भरनो : केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है. शिक्षा को बढ़ावा देना और घर-घर में शिक्षा का दीप जलाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें केंद्रीयमंत्री सुदर्शन भगत ने रविवार को भरनो के जोरकोडीपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) के नवनिर्मित छात्रवास के उदघाटन समारोह में कही. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 1.35 करोड़ रुपये की लागत से बना छात्रावास 26 कमरे का है.
श्री भगत ने कहा कि छात्रावास में 208 बेड की सुविधा है. बालिका शिक्षाको प्रोत्साहन देने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह छात्रावास बनाया गया है. इससे क्षेत्र की छात्राओं को लाभ होगा. अभिभावकों को भी राहत मिलेगी. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि किसी भी समाज को सभ्य बनाने और विकास करने के लिए शिक्षा जरूरी है.
श्री उरांव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से शुरू से ही मेरा लगाव रहा है. जब मैं यहां 15 माह पहले आया था, तो यहां छात्रावास की मांग की गयी थी. आज वह मांग पूरी हो गयी है. श्री उरांव ने आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव हर समस्या का समाधान होगा. इससे पूर्व, अतिथियों के आगमन पर छात्रओं ने पारंपरिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया.
इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर विद्यालय भर में अव्वल रहने वाली छात्र रेणु कुमारी को स्पीकर ने 11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. मौके पर लड़कियों ने कराटे का प्रदर्शन भी किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के आरडीडी ए ठाकुर, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, सहायक अभियंता शमशाद अली, उमेश प्रसाद, सविंद्र सिंह, जशवंत सिंह, अनिल गुप्ता, संतोष पांडा, भोला केशरी, मनोज वर्मा, श्यामलाल अग्रवाल, शंकर शाही, रवींद्र साहू, बीडीओ श्वेता वेद, देवकुमार सिंह, भैरव सिंह खेरवार, चंद्रशेखर उरांव, गंगा प्रसाद सिन्हा, मंजू देवी, बसंती कुमारी, रोहिणी प्रसाद, शेखर अधिकारी, वैद्यनाथ चंद्र अधिकारी, कपिल गोप, रामधन साहू, संजय गुप्ता, शिव सिंह, अनिल गुप्ता, मुन्ना शाही सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version