बीट पुलिस बूथ के समीप मुर्गी व्यवसायी पर हमला
प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया हमला के कारणों का पता नहीं चला खड़ियापाड़ा के लोगों में दहशत घर लौटने के दौरान अपराधियों ने सरफराज पर हमला किया. मरा हुआ समझ कर सरफराज को छोड़ कर अपराधी भाग गये. स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. गुमला : गुमला के मुर्गी व्यवसायी आैर वार्ड नंबर […]
प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया
हमला के कारणों का पता नहीं चला
खड़ियापाड़ा के लोगों में दहशत
घर लौटने के दौरान अपराधियों ने सरफराज पर हमला किया. मरा हुआ समझ कर सरफराज को छोड़ कर अपराधी भाग गये. स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
गुमला : गुमला के मुर्गी व्यवसायी आैर वार्ड नंबर आठ के खड़िया पाड़ा निवासी सरफराज कुरैशी पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हमले में सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. सरफराज को भुजाली से वार किया गया है. गर्दन, सिर के पिछले हिस्से व चेहरा को काट दिया गया है. घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की है. अपराधियों ने सरफराज को भुजाली उस समय मारी, जब वे आजादी बस्ती स्थित रइस दुकान के समीप से होकर गुजरनेवाली सड़क से होते हुए अपने घर लौट रहे थे.
इसी दौरान अपराधियों ने उसे पॉल बाड़ी के सामने धर दबोचा. भुजाली मारने के बाद सरफराज को मरा हुआ समझ कर घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने सरफराज को गिरा हुआ देखा और सदर अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि सरफराज पर जानलेवा हमला करने के कारणों का पता नहीं चला है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.
गाैरतलब हो कि खड़ियापाड़ा में इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं. सरफराज के घर के समीप ही बीट पुलिस का बूथ बनाया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीट पुलिस बूथ में कभी रहती नहीं है. जबकि, बूथ से घटनास्थल की दूरी लगभग 300 कदम है. बीट पुलिस बाइक से इधर-उधर घूमने के बाद चली जाती है.