गुमला : प्रखंड क्षेत्र की सीसी पंचायत स्थित कतरी गांव के लोगों ने राशन कार्ड बनवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण गुमला पहुंचे और उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकतर लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है.
गांव में गरीब तबके के लोग निवास करते हैं, जो बरसात में कृषि कार्य और अन्य दिनों में रोजमर्रा का जीवन यापन करते हैं. उपायुक्त से मिलने वालों में सफीउल्लाह खान, बसंत उरांव, धनीराम उरांव मंगरा उरांव, अनवर खान, बीरालाल उरांव, सावन उरांव, गंदुर उरांव, गंगा उरांव, रंजीत लोहरा, मंगरी उरांव, राधा देवी व किरण देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.