दावा प्रपत्र के लिए 952 गांवों में होगी ग्रामसभा
गुमला : जिले के सभी 12 प्रखंडों के 952 गांवों में 30 अगस्त को ग्रामसभा होगी. ग्रामसभा में वनाधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर लाभुकों को भूमि का पट्टा देने के लिए दावा प्रपत्र जमा किया जायेगा. इसके लिए गुमला के उपायुक्त श्रवण साय ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व बालविकास […]
गुमला : जिले के सभी 12 प्रखंडों के 952 गांवों में 30 अगस्त को ग्रामसभा होगी. ग्रामसभा में वनाधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर लाभुकों को भूमि का पट्टा देने के लिए दावा प्रपत्र जमा किया जायेगा. इसके लिए गुमला के उपायुक्त श्रवण साय ने सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व बालविकास परियोजना पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने ग्रामसभा की सफलता और लाभुकों का दावा प्रपत्र प्राप्त करने के लिए सभी गांवों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाने को भी कहा है. ग्रामसभा के लिए ग्राम स्तर, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर व जिला स्तर पर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
गुमला प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता, सिसई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, भरनो के लिए जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, घाघरा के लिए उपविकास आयुक्त, बिशुनपुर के लिए अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी, रायडीह के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, चैनपुर के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, डुमरी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर, पालकोट के लिए राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम गुमला के निदेशक, बसिया के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बसिया, कामडारा के लिए जिला आपूत्ति पदाधिकारी व जारी प्रखंड के लिए जिला योजना पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.