तीन सितंबर तक ट्रांसफारमर नहीं लगने पर झारखंड-छत्तीसगढ़ मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी
रायडीह के सेमरटोली व महुआटोली के ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की
गुमला : रायडीह प्रखंड के सेमरटोली व महुआटोली गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेसी नेता चुमनू उरांव के नेतृत्व में पावर हाऊस का घेराव किया. ग्रामीणों ने विभाग को अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि तीन सितंबर तक ट्रांसफारमर नहीं लगा, तो झारखंड व छत्तीसगढ़ मार्ग को रायडीह में जाम किया जायेगा.
एक वर्ष से जला हुआ है ट्रांसफारमर
दोनों गांवों में 600 की आबादी है. सेमरटोली आैर महुआटोली गांव में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफारमर लगाया गया था. यहां का ट्रांसफारमर गत वर्ष सितंबर माह में जल गया था.
ट्रांसफारमर जलने के बाद दोनों गांवों के ग्रामीणों ने सितंबर में ही बिजली विभाग को आवेदन देकर ट्रांसफारमर की मरम्मत कराने अथवा नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की थी. इधर, लगभग एक वर्ष गुजरने के बाद भी अभी तक जले हुए ट्रांसफारमर की मरम्मत नहीं की गयी है और नया ट्रांसफारमर भी नहीं लगाया गया. मौके पर सिकंदर सिंह, सुरेश साहू, ज्ञान मिंज, संदीप गोप, विनोद खड़िया, उमा देवी, देवेंद्र महतो, आशा देवी, विष्णु उरांव, मंजू देवी, रोपनी उरांव सहित कई लोग माैजूद थे.