रोजगार नहीं मिलने पर होगा आंदोलन
गुमला : आदिवासी छात्र संघ व प्रार्थना सभा ने गुमला शहर में जुलूस निकाल कर सरकार, प्रशासन व शिवालया कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद कचहरी परिसर में धरना दिया गया. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने कहा कि बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. […]
गुमला : आदिवासी छात्र संघ व प्रार्थना सभा ने गुमला शहर में जुलूस निकाल कर सरकार, प्रशासन व शिवालया कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद कचहरी परिसर में धरना दिया गया. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने कहा कि बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. जनता अब जागरूक हो गयी है.
अगले चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. यहां के बेरोजगारों को नाैकरी नहीं मिल रही है. लोग पलायन कर रहे हैं. रोजगार नहीं मिलने पर आंदोलन किया जायेगा. महासचिव संजय कुमार भगत ने कहा कि गुमला में लूट मची है. मौके पर पवन कुमार भगत, सोमनाथ लकड़ा, लोलस उरांव, मंगरू उरांव, खपई खड़िया, बिरसमुनी देवी, राजपति उरांव व अजीत उरांव शामिल हैं. मंच संचालन प्रार्थना सभा गुमला के जिला प्रवक्ता सोमनाथ लकड़ा ने किया.