उग्रवादी पर कड़ी नजर रखें : पुलिस निरीक्षक

उग्रवादी पर कड़ी नजर रखें : पुलिस निरीक्षक बानो.बानो सर्कल में पुलिस निरीक्षक रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग हुई. बैठक में फरार वारटिंयों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. उग्रवादी आैर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया. इस अवसर पर बानो थाना प्रभारी, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 12:00 AM

उग्रवादी पर कड़ी नजर रखें : पुलिस निरीक्षक बानो.बानो सर्कल में पुलिस निरीक्षक रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग हुई. बैठक में फरार वारटिंयों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. उग्रवादी आैर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया. इस अवसर पर बानो थाना प्रभारी, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, जलडेगा थाना प्रभारी, गिरदा अोपी प्रभारी अरुण कुमार व महाबुआंग थाना प्रभारी जयराम सरदार उपस्थित थे. जिला समिति पुनर्गठन पर चर्चा बानो. बानो रामवि में पारा शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड उपाध्यक्ष बहुरा मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 11 सितंबर को कोलेेबिरा में आयोजित शहीद मुनेश्वर सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट आैर जिला समिति पुनर्गठन पर चर्चा की गयी. बैठक में नाै सितंबर को प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है. बैठक में शहीद मुनेश्वर सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए फुटबॉल टीम का चयन किया गया. इस अवसर पर विश्वंभर सिंह, लखेश्वर सिंह, मनु, समीर, शशिकांता देवी सहित अन्य उपस्थित थे. एडेगा, बीएनअार व टावर क्लब विजयी रहे. बानो.कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में विशाल क्लब के तत्ववाधान मे चल रहे स्व स्कोलास्टिका फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन एडेगा ने जलडेगा को 1-0 , बीएनआर लचरागढ़ ने रायड़ीह को 1-0 व टावर चौक लचरागढ़ ने सुरीन एकादश को 3-0 से हरा कर अगले च्रक में प्रवेश किया. मैच रेफरी की भूमिका बाबू संजय समद, राजू चरण, नरदे देवगन ने निभायी. उक्त जानकारी प्रदीप कुमार साहू ने दी. रौतिया समाज की बैठक 10 को बानो.बानो प्रखंड के नवागांव में 10 सितबंर को रौतिया समाज प्रखंड इकाई की बैठक 11 बजे से रखी गयी है. बैठक में समाज के सभी लोगों को उपस्थित रहने का अाग्रह किया गया है. उक्त जानकारी रामप्रसाद सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version