गुम..)सरना क्लब की टीम विजयी
गुम..)सरना क्लब की टीम विजयी4 गुम 17 में पुरस्कृत करते स्पीकरसिसई. विकास युवा क्लब गोकुलपुर नगर द्वारा आयोजित तीन दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच सरना क्लब सेमरा पाकेरटोली बनाम एलएबन क्लब पतरा टोली के बीच खेल गया. इसमें सरना क्लब सेमरा पाकेरटोली ने टाइब्रेकर में दो […]
गुम..)सरना क्लब की टीम विजयी4 गुम 17 में पुरस्कृत करते स्पीकरसिसई. विकास युवा क्लब गोकुलपुर नगर द्वारा आयोजित तीन दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मैच सरना क्लब सेमरा पाकेरटोली बनाम एलएबन क्लब पतरा टोली के बीच खेल गया. इसमें सरना क्लब सेमरा पाकेरटोली ने टाइब्रेकर में दो गोल से एलएबन क्लब पतराटोली को हरा कर विजेता रहा. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव व जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया. स्पीकर ने कहा कि सिसई व गुमला में खिलाड़ियों की खदान है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. मौके पर रवींद्र साहू, लक्ष्मी यादव, बंसत यादव, दामोदर सिंह, रवि उरांव, आर देवी सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे.