करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 को

करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 को कार्यक्रम को लेकर समिति का चयन फोटो- एलडीजी -8 बैठक को संबोधित करते वक्ता, एलडीजीए-9 मौजूद छात्र-छात्राएं. लोहरदगा.केंद्रीय सरना समिति की बैठक बलदेव साहू महाविद्यालय के सभाकक्ष में शंकर भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 11 सितंबर को करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम बलदेव साहू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 12:00 AM

करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 को कार्यक्रम को लेकर समिति का चयन फोटो- एलडीजी -8 बैठक को संबोधित करते वक्ता, एलडीजीए-9 मौजूद छात्र-छात्राएं. लोहरदगा.केंद्रीय सरना समिति की बैठक बलदेव साहू महाविद्यालय के सभाकक्ष में शंकर भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 11 सितंबर को करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित स्टेडियम में 12 बजे करने का निर्णय लिया गया. बैठक में करमा पूर्व संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रम सह करमा पूजा समारोह के आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया. इसमें स्वागत समिति, प्रार्थना, उदघोषक, बैच वितरण, स्वयं सेवक, व्यवस्था समिति का चयन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, विशिष्ठ अतिथि विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का, डीएसपी आशिष महली, एसडीपीओ बचनदेव कुजूर व श्रम अधीक्षक दिनेश भगत शामिल होंगे. मौके पर शंकर भगत, वकील भगत, विनय भगत, विश्वनाथ भगत, विफई उरांव, चंद्रदेव भगत, मुकेश उरांव, शशिकांत भगत, बालगोविंद उरांव, अनिता भगत, सुजाता कुमारी, संजय उरांव, झुनकू कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रीति कुमारी, नितेश उरांव, पारसनाथ उरांव, सुमीत उरांव, सत्येंद्र भगत, संदीप भगत, रवि उरांव, बैजू उरांव, मदन उरांव, करमदेव उरांव, धर्मेंद्र उरांव, अर्जुन उरांव मौजूद थे. समिति की अगली बैठक आठ सितंबर को अपराह्न एक बजे रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version