मुक्तिधाम में हुआ पौधरोपण
मुक्तिधाम में हुआ पाैधरोपणभंडरा-लोहरदगा.जय श्रीराम समिति, भंडरा के तत्वाधान में मुक्तिधाम भंडरा में पाैधरोपण किया गया. समिति के सदस्यों ने कहा कि शव दाह क्रिया- कर्म में आम की लकड़ी के महत्व आैर आम की लकड़ी की कमी को देखते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए पाैधरोपण किया गया. मौके पर अमित कुमार, कुंदन कुमार, विनय […]
मुक्तिधाम में हुआ पाैधरोपणभंडरा-लोहरदगा.जय श्रीराम समिति, भंडरा के तत्वाधान में मुक्तिधाम भंडरा में पाैधरोपण किया गया. समिति के सदस्यों ने कहा कि शव दाह क्रिया- कर्म में आम की लकड़ी के महत्व आैर आम की लकड़ी की कमी को देखते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए पाैधरोपण किया गया. मौके पर अमित कुमार, कुंदन कुमार, विनय कुमार, बबलू पंडा, अमर साहू, सुरेश साहू, अंगद महतो, सुरेंद्र, अमरेश, पवन कुमार, दिनेश राम, अमित कुमार, राजू गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, विकास सिंह, अनूप गुप्ता, अजित अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.