राज्य आयोग की टीम छह को गुमला में
राज्य आयोग की टीम छह को गुमला में गुमला. पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, रांची की खंडपीठ के तीन सदस्यीय पदाधिकारी हलवाई जाति को राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची (अनुसूची वन) में शामिल करने संबंधी अभ्यावेदन पर छह सितंबर को गुमला का भ्रमण करेंगे. टीम में केशव महतो कमलेश, सदस्य मो शफीक अंसारी […]
राज्य आयोग की टीम छह को गुमला में गुमला. पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, रांची की खंडपीठ के तीन सदस्यीय पदाधिकारी हलवाई जाति को राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची (अनुसूची वन) में शामिल करने संबंधी अभ्यावेदन पर छह सितंबर को गुमला का भ्रमण करेंगे. टीम में केशव महतो कमलेश, सदस्य मो शफीक अंसारी व अरुण कुमार कश्यप रहेंगे. उक्त जानकारी झारखंड प्रदेश अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री सतीश प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि छह सितंबर को 11:30 बजे से गुमला परिसदन में आगमन होगा. 12:30 बजे परिसदन में एसडीओ, डीडब्ल्यूओ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ गुमला, सिसई, पालकोट व हलवाई जाति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार -विमर्श करेंगे. अपराह्न तीन बजे गुमला जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का परिभ्रमण किया जायेगा. प्रदेश महामंत्री ने हलवाई जाति के लोगों को आयोग के सदस्यों के समक्ष हलवाई जाति से संबंधित कागजात के साथ उपस्थित होने की अपील की है.