चार सड़कों के नर्मिाण की अनुशंसा
चार सड़कों के निर्माण की अनुशंसागुमला. बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा ने जनहित के मुद्दे को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग, रांची के सचिव को घाघरा की चार सड़कों के निर्माण कराने की अनुशंसा की है. इसमें घाघरा से कुंदो पथ (आठ किमी) का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य, बेलागड़ा से खंभिया (15 किमी पथ) का […]
चार सड़कों के निर्माण की अनुशंसागुमला. बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा ने जनहित के मुद्दे को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग, रांची के सचिव को घाघरा की चार सड़कों के निर्माण कराने की अनुशंसा की है. इसमें घाघरा से कुंदो पथ (आठ किमी) का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य, बेलागड़ा से खंभिया (15 किमी पथ) का मरम्मत कार्य, गम्हरिया से महुगांव तक पांच किमी पथ की मरम्मत व खरका से कोटाम तक (आठ किमी) पथ का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य कराने की अनुशंसा की है. उक्त जानकारी झामुमो के केंद्रीय सदस्य लालदेव भगत ने दी.