कैडेट को सेना में ऑफिसर्स बनने की जानकारी
कैडेट को सेना में ऑफिसर्स बनने की जानकारीएनसीसी का लीडरशिप कैंप आगरा में हुआ गुमला. नयी दिल्ली एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में आगरा में आयोजित ऑल इंडिया एडवांस लीडरशीप कैंप में भाग लेकर एनसीसी सीओ मनमोहन सिंह शनिवार को गुमला लौटे. सीओ ने बताया कि 21 अगस्त से दो सितंबर तक यूपी के आगरा में […]
कैडेट को सेना में ऑफिसर्स बनने की जानकारीएनसीसी का लीडरशिप कैंप आगरा में हुआ गुमला. नयी दिल्ली एनसीसी निदेशालय के तत्वावधान में आगरा में आयोजित ऑल इंडिया एडवांस लीडरशीप कैंप में भाग लेकर एनसीसी सीओ मनमोहन सिंह शनिवार को गुमला लौटे. सीओ ने बताया कि 21 अगस्त से दो सितंबर तक यूपी के आगरा में आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न कैंप में 300 कैडेटों ने अपनी सहभागिता निभायी. कैंप में सभी कैडेट को सेना में ऑफिसर्स बनने के लिए एसएसबी (सर्विस सेलेक्शन बोर्ड) की तैयारी करायी गयी. कॉलेज में पढ़नेवाले कैडेट सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होकर सेना में अधिकारी बनेंगे. कैंप में कर्नल धुर्वेंदर सिंह सिंधु ने कैडेटों की कक्षा ली.