लीड) जेजेएमपी ने सुपारी देकर व्यवसायी की करायी हत्यामामला होटल व्यवसायी उमेश साहू हत्याकांड काहत्या में शामिल दो किलर गिरफ्तारजगरनाथ लोहरा ने मारी थी गोली इंट्रो- जेजेएमपी के एरिया कमांडर पंकज उरांव उर्फ अनुज के साथ व्यवसायी उमेश का जमीन विवाद था. जमीन पर कब्जा करने के लिए पंकज ने व्यवसायी उमेश की हत्या करायी थी. व्यवसायियों के आक्रोश पर पुलिस ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को पकड़ लिया.4 गुम 3 में जानकारी देते एसपी, साथ में एएसपी, एसडीपीओ व गिरफ्तार शूटरप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के होटल व्यवसायी उमेश साहू की हत्या का खुलासा हो गया. व्यवसायी की हत्या में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का हाथ है. पुलिस गिरफ्त में आये सुपारी किलर चेड़ा गांव के जगरनाथ लोहरा व बबलू लोहरा के बयान से यह बात स्पष्ट हो गया है. इन दोनों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि जेजेएमपी के एरिया कमांडर पंकज उरांव उर्फ अनुज के कहने पर ही व्यवसायी की गोली मार कर हत्या की गयी है. पुलिस ने जगरनाथ व बबलू को पूछताछ के बाद गुमला जेल भेज दिया. हत्याकांड में एक अन्य आरोपी अनूप उरांव भी शामिल था, जो अभी फरार है. पुलिस ने जगरनाथ व बबलू के पास से दो पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल सेट आैर एक बाइक बरामद किया है. एसपी चंदन कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि व्यवसायी की हत्या के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, थाना प्रभारी मणिलाल राणा, सअनि लाला उरांव, सअनि रामनाथ टुडू व पुलिस बल के जवान शामिल थे. हत्या के अनुसंधान में सीडीआर व घटना स्थल से बरामद बाइक के आधार पर दो आरोपी जगरनाथ व बबलू को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद हत्या का खुलासा हुआ. दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की है. हत्या के पीछे जमीन विवाद है और इसमें जेजेएमपी के अपराधी भी शामिल हैं. जेजेएमपी के कहने पर ही इन लोगों ने व्यवसायी की हत्या की थी. एसपी ने कहा कि अन्य फरार अपराधियों को जल्द पकड़ा जायेगा. पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.इस प्रकार हुई थी घटना : 30 अगस्त की रात बिशुनपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर होटल व्यवसायी उमेश साहू होटल के समीप खड़े होकर अपनी बेटी से फोन पर बात कर रहा था. तीनों एक बाइक पर तीन अपराधी जगरनाथ लोहरा, बबलू लोहरा व अनूप उरांव आया. बबलू व अनूप किनारे खड़ा हो गया और जगरनाथ ने व्यवसायी के सिर पर गोली मारा. इसके बाद ये लोग वहां से पैदल भाग गये. खाने पीने के बाद हत्या की : पुलिस के अनुसार, जेजेएमपी के एरिया कमांडर पंकज उरांव ने अपने सहयोगी अनूप उरांव को जमीन विवाद की जानकारी देते हुए व्यवसायी को मारने की योजना बनायी थी. पंकज ने अनूप से कहा कि कोई ऐसे व्यक्ति को खोजो जो कुछ पैसा लेकर व्यवसायी उमेश की हत्या कर दे. इसके बाद अनूप ने जगरनाथ से संपर्क कर उसे पंकज से भेंट कराया. घटना के दिन सभी लोगों ने खाना पीना खाया. इसके बाद एरिया कमांडर पंकज ने जगरनाथ को पिस्तौल उपलब्ध कराते हुए व्यवसायी को मारने भेजा. इसके बाद जगरनाथ, बबलू व अनूप ने मिल कर व्यवसायी की हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
लीड) जेजेएमपी ने सुपारी देकर व्यवसायी की करायी हत्या
लीड) जेजेएमपी ने सुपारी देकर व्यवसायी की करायी हत्यामामला होटल व्यवसायी उमेश साहू हत्याकांड काहत्या में शामिल दो किलर गिरफ्तारजगरनाथ लोहरा ने मारी थी गोली इंट्रो- जेजेएमपी के एरिया कमांडर पंकज उरांव उर्फ अनुज के साथ व्यवसायी उमेश का जमीन विवाद था. जमीन पर कब्जा करने के लिए पंकज ने व्यवसायी उमेश की हत्या करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement