वासुदेव अध्यक्ष व छोटका बने सचिव
गुमला : श्री विश्वकर्मा पूजा समिति, अंबोवा की बैठक में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष वासुदेव बड़ाइक, उपाध्यक्ष विशेश्वर सिंह, सचिव छोटका साहू, सहसचिव मोकतार साहू व कोषाध्यक्ष अरविंद लोहरा को बनाया गया है. बैठक में बनेश्वर तिर्की, शंकर नायक, दिनेश नायक, […]
गुमला : श्री विश्वकर्मा पूजा समिति, अंबोवा की बैठक में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष वासुदेव बड़ाइक, उपाध्यक्ष विशेश्वर सिंह, सचिव छोटका साहू, सहसचिव मोकतार साहू व कोषाध्यक्ष अरविंद लोहरा को बनाया गया है. बैठक में बनेश्वर तिर्की, शंकर नायक, दिनेश नायक, जगरनाथ साहू, छेदू साहू, सुदन लोहरा, भूषण गोप, रोपनाराम बड़ाइक, पंचु सिंह, मानती देवी, किशुन बड़ाइक सहित कई लोग उपस्थित थे. समिति की बैठक 11 सितंबर को दिन के 11 बजे से होगी.