ओके::एल: फोटो-नगर परिषद अध्यक्ष ने आरोपों को किया खारिज
ओके::एल: फोटो-नगर परिषद अध्यक्ष ने आरोपों को किया खारिजफोटो- एलडीजीए-6 पत्रकारों से बातचीत करते नगर परिषद अध्यक्ष. लोहरदगा़ नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोहरदगा नगर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज किया. श्री एक्का ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस तरह की स्थिति […]
ओके::एल: फोटो-नगर परिषद अध्यक्ष ने आरोपों को किया खारिजफोटो- एलडीजीए-6 पत्रकारों से बातचीत करते नगर परिषद अध्यक्ष. लोहरदगा़ नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोहरदगा नगर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज किया. श्री एक्का ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस तरह की स्थिति पैदा कर विकास बाधित करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के चरित्र को लोहरदगा की जनता अच्छी तरह जानती है. समाज को बांटने वाले ऐसे तत्वों से जनता को भी सावधान रहने की जरूरत है. श्री एक्का ने कहा कि भूमि क्रय में करोड़ों का घोटाला का आरोप लगाया गया है, जो सरासर गलत है, क्योंकि भूमि का क्रय स्थायी समिति द्वारा लिये गये निर्णय के बाद किया गया है. स्थायी समिति में कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड पार्षद दिनेश कुमार पांडेय, आदिल करीम, अशोक रजक व सुमन कैरोलिना तिर्की हैं. श्री एक्का ने कहा कि आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है, जबकि यह आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है. आरोप लगाने वाले के भाई के नाम से भी आवास आवंटित हुआ है. इसका अभिलेख जनप्रतिनिधि के माध्यम से ही कार्यालय में जमा होता है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी उन्होेंने अपना पक्ष रखा.